पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ज्ञानी जैल सिंह विश्वकर्मा समाज के गौरव थे : विकास राणा
हजारीबाग
झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज, जिला कमेटी, हज़ारीबाग द्वारा भारत के सातवें राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हज़ारीबाग में निवास करनेवाले प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड सचिव, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व• ज्ञानी जैल सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा समाज के हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष यदु राणा ने किया तथा मंच संचालन विश्वकर्मा समाज के जिला महासचिव बृजलाल राणा ने किया। विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह विश्वकर्मा समाज के गौरव थे। जीवन में संघर्ष करके विधायक से भारत के राष्ट्रपति तक का सफर प्राप्त किया। मेट्रिक पास करने के बाद विशेष रूप से धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन किया उसके बाद ही उनको ज्ञानी की उपाधि दी गई ! झारखण्ड के सभी जिला मुख्यालयों में आज के दिन भारत के सातवें राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह के पुण्य तिथि पर विश्वकर्मा समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
25 दिसम्बर 2025 को हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष यदु राणा जी के ईमली कोठी स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व ज्ञानी जैल सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विश्वकर्मा समाज के प्रदेश सचिव अशोक राणा, प्रदेश संगठन सचिव उमेश राणा, जिला सचेतक महावीर राणा, चन्द्रदेव कुमार शर्मा, विनोद राणा, सन्तोष राणा, महादेव विश्वकर्मा, विनोद कुमार राणा, मनोरमा राणा, कंचन शर्मा, बलजीत सिंह, शंकर राणा, अशोक कुमार राणा, भुवनेश्वर राणा, अर्जुन राणा, अरुण राणा, सुरेंद्र राणा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

