रांची-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन ने सीट बंटवारे पर सहमति बना ली है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर अंतिम मुहर लगाई है। इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 16 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी रखी थी। झामुमो की बिहार इकाई ने प्रस्ताव भेजा था कि पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि अब संभावना है कि झामुमो कम से कम 12 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी। हाल ही में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे। पटना प्रवास के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिसमें सीट बंटवारे की चर्चा भी हुई। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में झामुमो की हिस्सेदारी तय हो गई है। उन्होंने कहा, हमारी राजनीतिक क्षमता के अनुसार मान-सम्मान मिलेगा। हमने 12 सीटों की सूची सौंपी है, जिनमें से 8 पर हमारा मजबूत जनाधार है। सीट शेयरिंग पर सकारात्मक बातें हुई हैं, अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी है। इस सहमति के बाद महागठबंधन बिहार में अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जल्द ही जारी कर सकता है।