सेन्ट्रल डेस्क:
नई दिल्ली
अक्टूबर की शुरुआत से ही आम जनता की जेब पर महंगाई का नया हमला हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह से ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे व्यापारियों और रेस्त्रां संचालकों की चिंता बढ़ गई है। 19 किग्रा. वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 16 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

नई दिल्ली में इंडियन ऑयल के अनुसार यह सिलेंडर अब 1595 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1580 रुपये में बिकता था। वहीं, कोलकाता में यह सिलेंडर 1700 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये और चेन्नई में 1754 रुपये में उपलब्ध होगा। राजधानी दिल्ली में जहां 15 रुपये की वृद्धि हुई है, वहीं मेट्रो शहरों में 16 रुपये का बड़ा बढ़ावा लागू हुआ है।
विशेष ध्यान देने योग्य है कि पिछले कुछ महीनों में तेल कंपनियां लगातार कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाती रही थीं। सितंबर में 51 रुपये 50 पैसे, अगस्त में 33 रुपये 50 पैसे और जुलाई में 58 रुपये की कटौती हुई थी। लेकिन अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही यह अचानक बड़ा झटका बनकर सामने आया है।
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं। 14 किग्रा. वाले घरेलू सिलेंडर नई दिल्ली में 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में उपलब्ध हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी छोटे व्यवसायों और रेस्त्रां संचालकों की लागत को सीधे प्रभावित करेगी, और फेस्टिव सीजन में उपभोक्ताओं के लिए और महंगाई का दबाव बढ़ा सकती है।
सवाल यह उठता है कि क्या सरकारी कदम इस महंगाई के दबाव को रोक पाएंगे या आम जनता की जेब पर और भारी पड़ेगा।

