Ad image

ब्रेकिंग न्यूज- पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस, दो EPIC नंबर रखने का आरोप

3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली-

चुनाव आयोग ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को कथित तौर पर दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्रों नई दिल्ली और जंगपुरा में दो अलग-अलग इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबर रखने के मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे 8 सितंबर को सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) ने नोटिस में कहा है कि खेड़ा का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत अपराध है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

मित मालवीय का आरोप

नोटिस जारी होने से कुछ घंटे पहले ही भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आरोप लगाया था कि पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव EPIC नंबर हैं। उन्होंने लिखा, राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ की बात करते हैं, लेकिन उनकी मां सोनिया गांधी ने भी भारतीय नागरिक बनने से पहले मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया था। अब पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव वोटर आईडी नंबर पाए गए हैं। क्या उन्होंने कई बार मतदान भी किया? यह चुनावी कानून का उल्लंघन है।

वन खेड़ा का पलटवार

खेड़ा ने मालवीय के आरोपों को खारिज करते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 2016 में घर बदलने के बाद उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा से अपना नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 दाखिल किया था। उन्होंने लिखा, 2016 के बाद से चार चुनाव हो चुके हैं और चारों बार मतदाता सूची में संशोधन भी हुआ होगा। इसके बावजूद मेरा नाम नई दिल्ली की सूची में रहना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। मालवीय का यह स्टंट मानता है कि आयोग मतदाता सूची की अखंडता बनाए रखने में विफल रहा है।

ब आगे क्या?

चुनाव आयोग इस मामले में खेड़ा के जवाब पर विचार करेगा। यदि यह पाया गया कि उन्होंने जानबूझकर दो निर्वाचन क्षेत्रों में नाम दर्ज कराया है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

TAGGED:
Share This Article
राज्य प्रमुख
Follow:
हंसराज चौरसिया स्वतंत्र स्तंभकार और पत्रकार हैं, जो 2017 से सक्रिय रूप से पत्रकारिता में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत स्वतंत्र प्रभात से की और वर्तमान में झारखंड दर्शन, खबर मन्त्र, स्वतंत्र प्रभात, अमर भास्कर, झारखंड न्यूज़24 और क्राफ्ट समाचार में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। साथ ही झारखंड न्यूज़24 में राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। रांची विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर (2024–26) कर रहे हंसराज का मानना है कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ को व्यवस्था तक पहुंचाने का सार्वजनिक दायित्व है। उन्होंने राजनीतिक संवाद और मीडिया प्रचार में भी अनुभव हासिल किया है। हजारीबाग ज़िले के बरगड्डा गाँव से आने वाले हंसराज वर्तमान में रांची में रहते हैं और लगातार सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक विमर्श और जन मुद्दों पर लिख रहे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *