रांची-
शुक्रवार सुबह कांके थाना क्षेत्र के कांके रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। स्कूल जा रही मां और बेटी को एक तेज रफ्तार 407 ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और कांके रोड को जाम कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात को काबू में करने का प्रयास जारी है।उल्लेखनीय है कि रांची में इस महीने में यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले 10 अगस्त को हरमू रोड पर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था। उस हादसे में एक बच्ची सहित तीनों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने राजधानी रांची में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था सख्त करनी होगी और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।