WhatsApp Group Join Now
पलामू-
झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी के खिलाफ पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना में एससी-एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। मामला तब सामने आया जब पूर्व मंत्री ने अपने बॉडीगार्ड को लातेहार के जुबली चौक पर थप्पड़ मारते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। दोनों बॉडीगार्ड ने पुलिस में आवेदन देकर घटना की शिकायत की थी। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी डीजीपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है और आरोपी को बचाने वालों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।