रांची-
झारखंड की राजधानी रांची में हरमू रोड पर पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। गुरुवार की दोपहर हरमू रोड पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। यह घटना बीजेपी ऑफिस से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई।घटना के बाद मौके पर हंगामा मच गया और आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि जब पुलिसकर्मी ने युवक को रोकने का प्रयास किया, तो वह और भड़क गया। घटना के समय युवक के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था और उसके मानसिक स्थिति को सही नहीं बताया जा रहा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की इस हरकत के पीछे क्या वजह थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़े कदम उठाए जाएंगे और कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।

