धनबाद-
धनबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रामकनाली खदान हादसे को प्राकृतिक आपदा मानने से इनकार करते हुए इसे “कृत्रिम आपदा” करार दिया। मरांडी ने आरोप लगाया कि कोयला माफियाओं और जिला प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन और हादसों की घटनाएं बढ़ रही हैं। मरांडी ने कहा कि धनबाद में रोजाना 500 से 1000 ट्रक अवैध कोयला ढलेड़े से बाहर भेजा जाता है और हाइवा ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है। कोयला माफिया 20 से 50 लाख रुपये तक की कमाई विभिन्न स्तरों पर बांटते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है, तो भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी। मरांडी ने यह भी कहा कि जिस क्षेत्र में सात लोगों की मौत हुई, वहां 50 से अधिक परिवार खतरे में रह रहे हैं, और तत्काल प्रभाव से उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना आवश्यक है।

