टोटो और टेम्पू से बैटरी चोरी, ग्रामीणों ने पकड़ा चोर, किया पुलिस के हवाले
झारखंड न्यूज 24 चौपारण राजेश सहाय
प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों छोटे वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी क्रम में सोमवार की रात कसियाडीह गांव निवासी लवकेश कुमार पिता महेश साव के टोटो और राजू केशरी निवासी- महराजगंज के टेम्पू से बैटरी चोरी कर ली गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी कर रहे युवक को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान बाबू पिता मो.तौहीद, निवासी चयकला,मजार शरीफ के पास के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जाँच और पूछताछ शुरू कर दी है।पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना मे आवेदन नही दिया गया है।दुकानदारों और वाहन मालिकों ने बताया कि हाल के दिनों में इस तरह की चोरी की घटनाएं बढ़ने से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। असामाजिक तत्व लगातार छोटे वाहनों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।