बरकट्ठा साप्ताहिक बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा में लगने वाली सोमवार साप्ताहिक बाजार में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। बाजार से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह की इन दिनों चांदी कट रही है। बरकट्ठा साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीदने आए ग्राम कपका निवासी विजय पासवान पिता बुधन पासवान की मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। सोमवार 26 अगस्त की दोपहर सब्जी खरीदने के दौरान विजय पासवान के सर्ट की जेब से एक बच्चे ने मोबाइल फोन की चोरी कर लिया। जिसकी पास के एक दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। कैमरे में लगभग एक दस का बच्चा बड़ी सफाई से मोबाइल फोन की चोरी कर एक व्यक्ति को देते हुए दिखाई दे रहा है।
इस बाबत विजय पासवान ने बरकट्ठा थाना में एक आवेदन दिया है। जानकारी हो कि प्रत्येक सोमवार को बाहरी चोरों के द्वारा दूर दराज से बाजार आने वाले दर्जनों लोगों की मोबाइल फोन और नगद राशि चोरी की घटनाएं प्रत्येक सोमवार को अब आम हो चुकी हैं। जिसपर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।