नशा के धंधे बाजों के खिलाफ सिसई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन किलो गांजा के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सिसई कृष्णा कुमार साहु
सिसई पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में बढ़ती नशा पान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया गया हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सिसई बस्ती निवासी फास्ट फूड विक्रेता दिनेश कुमार रवानी, पिता स्व धनमोहन राम रवानी को 03 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को सिसई थाना में अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक गुमला को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिसई बस्ती के फास्ट फूड विक्रेता दिनेश कुमार रवानी के द्वारा अपने घर व दुकान में गांजा का बिक्री किया जा रहा था। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी सिसई अशोक बड़ाईक के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
टीम के द्वारा गुरुवार को दिन में दिनेश कुमार रवानी के सिसई बस्ती स्थित घर व फास्ट फूड दुकान में छापामारी किया गया। जहां फास्ट फूड दुकान से छोटे छोटे पुड़िया में भरा हुआ गांजा मिला वहीं दुकान से सटा हुआ ईंट एल्वेस्टर के दो कमरों में जमीन में दबाकर छिपाए हुए तीन अलग अलग पॉलीथिन में तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। और अभियुक्त दिनेश कुमार रवानी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि लापुंग थाना क्षेत्र के किसी गांव से एक व्यक्ति डोम्बा बाजार में गांजा लेकर आता है, जिससे थोक में तीन, चार किलो गांजा खरीदते हैं, और अपने दुकान में लाकर छोटे छोटे पुड़िया बनाकर ₹ 100/- प्रति पुड़िया के दर से बेचते हैं। छः माह से गांजा की खरीद बिक्री करते हैं।
छापामारी दल में अंचलाधिकारी अशोक बड़ाईक , सुरेन्द्र कुमार सिंह अंचल पुलिस निरीक्षक सिसई , थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ,,पु0अ0नि0 अजय कुमार, आशीष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह , महिला पु0 अ0 नि0 प्रीति लकड़ा , हवलदार रामाशंकर शर्मा , शुभम कुमार रवि, तारकेश्वर कुम्हार सिसई थाना शामिल थे।

