नालंदा-
त्योहारों के सीजन में केंद्र सरकार ने देशवासियों के लिए खुशखबरी दी है। जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) काउंसिल ने अप्रत्यक्ष करों की दरों में सुधार करते हुए चार टैक्स स्लैब को खत्म कर केवल दो स्लैब को मंजूरी दी है। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजू ने इस फैसले को देशवासियों के लिए दिवाली का तोहफा करार दिया। राजगीर में पत्रकारों से बातचीत में रिजिजू ने कहा कि अब आम लोगों की रोजमर्रा की चीजें सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर्व के अवसर पर देश की जनता को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी काउंसिल के दो स्लैब वाले फैसले से लोगों की जिंदगी आसान और किफायती होगी।
GST स्लैब में बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में रिफॉर्म का ऐलान किया। इसके तहत 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। अब केवल 5% और 18% वाले स्लैब लागू रहेंगे। साथ ही, सरकार ने हेल्थ और जीवन बीमा पॉलिसी पर जीएसटी दर को शून्य कर दिया है। इसका मतलब अब इन पॉलिसियों पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगेगा। ये बदलाव 22 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगे।
हीरो एशिया कप में शामिल नहीं हो पाए रिजिजू
राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप (मेंस) 2025 के बारे में बात करते हुए रिजिजू ने कहा कि हॉकी इंडिया की ओर से उन्हें मैच देखने का निमंत्रण मिला, लेकिन कैबिनेट मीटिंग के कारण वे शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी अवसर पर वे राजगीर स्टेडियम में मैच देखने का प्रयास करेंगे। सरकार का यह बड़ा फैसला आम लोगों और बीमाधारकों दोनों के लिए लाभकारी माना जा रहा है।