बड़ा बाजार दुर्गा पूजा पंडाल में भक्ति और आस्था का संगम, प्रथम दिन हुआ माता रानी का विधिवत पूजन
गिद्धौर से आए पुजारी अनूप कुमार पाठक करा रहे हैं पाठ एवं पूजन
सप्तमी, अष्टमी और नवमी के लिए बंगाल से आएंगे विशेष पुजारी
हजारीबाग
नवरात्र की पावन बेला में बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति पंडाल में माता रानी की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान और पारंपरिक श्रद्धा के साथ प्रारंभ हो चुकी है। प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूपा मां की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। भक्तों ने श्रद्धा से पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य और पंचामृत अर्पित कर माता रानी से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। पूजन और पाठ का कार्य गिद्धौर से पधारे विद्वान पुजारी अनूप कुमार पाठक द्वारा कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में सप्तमी, अष्टमी और नवमी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए बंगाल से प्रतिष्ठित पुजारी पधारेंगे, जो विशेष विधि-विधान से माता रानी की आराधना कराएंगे। यजमान के रूप में आशुतोष चौधरी, विनोद गुप्ता और सचिन केसरी ने प्रथम दिन की पूजा-अर्चना में भाग लिया। पूजा कमेटी में सक्रिय सहयोग देते हुए मनोज कुमार गुप्ता के साथ-साथ आदित्य कुमार बाबू, अभय निषाद, यश कुमार, मोहित एवं कई युवा उत्साहपूर्वक सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। संध्या के समय माता रानी की आरती के साथ पंडाल का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और घंटियों की ध्वनि से बड़ा बाजार का कोना-कोना गूंज उठा। चारों ओर श्रद्धा और उमंग का वातावरण छा गया।
एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद वही उल्लास, वही मनोरंजन और वही आशा फिर से पंडाल और भक्तों के बीच लौट आई है। महासमिति के सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि बड़ा बाजार दुर्गा पूजा पंडाल केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक आस्था का केन्द्र है। यहां हर वर्ग के लोग मिलकर मां दुर्गा की आराधना करते हैं। प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ भक्तों ने अपने जीवन में शांति, शक्ति और समृद्धि की प्रार्थना की। आने वाले दिनों में और भी बड़े पैमाने पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। हमारी समिति ने यह संकल्प लिया है कि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सभी सदस्य तन-मन-धन से सेवा में लगे हैं और हम चाहते हैं कि यह पर्व हर किसी के लिए यादगार बने। मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद निषाद,कोर कमेटी सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता, उपेन्द्र सिन्हा, रितेश खण्डेलवाल, अनिल मद्धेशिया, संजय यादव सहित कई लोग मौजूद रहें।

