बोकारो में मां दुर्गा पूजा हेतु 22 सितंबर को निकलेगी भव्य कलश यात्रा
पप्पू वर्मा, बोकारो
बोकारो : नवरात्रि पर्व को लेकर मां दुर्गा गौरी शंकर सेवा ट्रस्ट, नवीन कोऑपरेटिव वार्ड 4 चास, बोकारो की ओर से 22 सितंबर (सोमवार) सुबह 8 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
यह यात्रा नवीन कोऑपरेटिव गांधजोड़ से प्रारंभ होकर के.के. सिंह कॉलोनी, गंधाजोड़, आर्य बिहार, आश्रय बिहार, निकाय सिटी व डेमोडीह होते हुए निकाली जाएगी। यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुज कुमार विश्वकर्मा, सचिव विजय कुमार शर्मा सहित सभी सदस्य उत्साहपूर्वक आयोजन में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर डीपी दास, वीरेंद्र कुमार, हरि प्रसाद महतो, अरुण कुमार शर्मा, सुरेश राय और कामता प्रसाद ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी का पूजन हर्षोल्लास से किया जाएगा और दस दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ दरबार में बनी रहेगी।

