Ad image

सिरका-अरगड्डा में भुरकुंडा क्षेत्र का नामी कोयला तस्कर है सक्रिय, सुरक्षाकर्मियों ने 45 टन कोयला जब्त किया

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सिरका-अरगड्डा में भुरकुंडा क्षेत्र का नामी कोयला तस्कर है सक्रिय, सुरक्षाकर्मियों ने 45 टन कोयला जब्त किया

दिन के उजाले में एक गाड़ी को टपाया गया

रामगढ़
मो. शाहीद

रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका-अरगड्डा के झोपड़ी व भूली क्वार्टर से इनदिनों कोयले का अवैध धंधा फल-फूल रहा है. यहां पर भुरकुंडा क्षेत्र का एक नामी कोयला तस्कर सक्रिय है. वह खुलेआम कोयला का तस्करी कर रहा है. अवैध कोयला से लदा एक ट्रक टपाने के दौरान फंस गया। उसे किसी तरह निकाला गया. यह सूचना पाकर अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षाकर्मी हरकत में आये और अरगड्डा झोपड़ी से लगभग 45 टन कोयला जब्त किया. यहां पर भंडारण की गयी बालू की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है।

- Advertisement -

सूत्रों से जानकारी मिली है कि अरगड्डा झोपड़ी के नजदीक कोयला तस्करों ने काफी मात्रा में अवैध कोयला का भंडारण किया था। भुरकुंडा क्षेत्र के नामी तस्कर व सिरका क्षेत्र के दो लोग मिलकर इस कोयले को टपाने के लिए शुक्रवार की रात तीन-चार गाड़ियां लगायी थी। ट्रक में कोयले की लदाई जेसीबी मशीन से की गयी. अवैध कोयला से लदा एक ट्रक फंस गया।

कोयला तस्करों ने किसी तरह दिन के उजाले में उसे बाहर निकाला. इसकी भनक सुरक्षाकर्मियों को लगी और कोयले को जब्त कर लिया. सूत्रों से पता चला है कि यहां के आस-पास के लोग अवैध खनन तथा परियोजना से कोयला चोरी कर कम कीमत पर कोयला तस्करों को कोयला देते है. तस्कर यहां से फैक्टरी में कोयला टपाते है. सुरक्षाकर्मियों ने अरगड्डा झोपड़ी से लगभग 45 टन कोयला जब्त किया है। इस कोयले को परियोजना के कोयला स्टॉक में रखवा दिया गया है. इस अभियान में अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी दीपक कच्छप, जितेंद्र, महावीर, उमेश रविदास, मदन, रामगढ़ थाना के एएसआइ राजेश मुंडा शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *