छठ व्रतियों के लिए अजय किराना स्टोर की सेवा पहल, निःशुल्क केले का कांधी वितरण 26 अक्टूबर को
:- महेंद्र साहू के सी.बी. काम्प्लेक्स पर होगा वितरण
:- कूपन सिस्टम के जरिए होगा वितरण
चंदवा
चंदवा। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इंदिरा गांधी चौक स्थित अजय किराना स्टोर की ओर से समाजसेवा का एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। स्टोर के प्रोपराइटर अंकित कुमार (गोलू) ने बताया कि छठ मइया की आराधना में व्रतधारियों की सुविधा के लिए दुकान की ओर से निःशुल्क केले का कांधी वितरण किया जाएगा। इस अवसर के लिए विशेष रूप से कूपन तैयार किए गए हैं, जिनके माध्यम से छठ व्रतियों को बिना किसी मूल्य के कांधी दिया जाएगा। यह आयोजन 26 अक्टूबर 2025, दिन रविवार, सुबह 10 बजे से आरंभ होगा। कांधी वितरण का स्थान सी.बी. कॉम्प्लेक्स, मेन रोड चंदवा (महेंद्र साहू ‘नेता जी’ के मकान में) निर्धारित किया गया है। अंकित कुमार (गोलू) ने बताया कि यह कार्यक्रम अजय किराना स्टोर का एक छोटा-सा सेवा संकल्प है, जिसका उद्देश्य छठ पर्व की पावन परंपरा को और सशक्त बनाना तथा समाज में सहयोग और श्रद्धा की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि छठ व्रती हमारे समाज की शक्ति हैं, जो अपने परिवार और समाज की मंगल कामना के लिए कठिन व्रत रखते हैं। ऐसे में यह पहल उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है।कूपन पहले ही व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए जा चुके हैं। गोलू ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित समय पर पहुंचकर सुव्यवस्थित तरीके से केले का कांधी प्राप्त करें।

