Ad image

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व छात्र भारतीय सेना में चयनित

jharkhandnews024@gmail.com
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व छात्र भारतीय सेना में चयनित

स्कूल का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि देश के लिए जिम्मेदार और सक्षम नागरिक तैयार करना है : प्रबंधक राकेश सिंह

बरही

देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है, जब विद्यालय के दो पूर्व छात्र सुधीर कुमार यादव और धीरज कुमार यादव का चयन भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में हुआ है। दोनों छात्र देश सेवा के इस गौरवशाली सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। सुधीर कुमार यादव का चयन क्लर्क पद के लिए हुआ है, जबकि धीरज कुमार यादव का चयन आर्मी कैडेट के रूप में किया गया है। दोनों की सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सुधीर कुमार यादव ने बताया कि वे करगैयो, तिलैयाडैम के निवासी हैं। वे एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता शंभु यादव एक किसान हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दी। सुधीर ने कहा कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है।

- Advertisement -

IMG 20251222 WA0260

उन्होंने बताया कि उन्होंने श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की, जहाँ उन्हें अनुशासन, आत्मनिर्भरता और लक्ष्य के प्रति समर्पण सीखने को मिला। सुधीर वर्ष 2021–22 में श्रीदस से पासआउट हुए थे। उनके अनुसार, श्रीदस सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला संस्थान है। यहाँ के शिक्षक और हॉस्टल का वातावरण मुझे हर चुनौती के लिए तैयार करता रहा। वहीं, धीरज कुमार यादव चारमाइल, खोडाहर पंचायत के निवासी हैं और एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखते हैं। धीरज ने अपनी सफलता का श्रेय श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल को देते हुए कहा कि स्कूल ने उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन और कड़ी मेहनत का महत्व सिखाया। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और नियमित अभ्यास के कारण ही वे आज इस मुकाम तक पहुँच पाए हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह ने कहा कि श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि देश के लिए जिम्मेदार और सक्षम नागरिक तैयार करना है। सुधीर और धीरज की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि सही मार्गदर्शन, अनुशासन और अवसर मिले, तो साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चे भी असाधारण उपलब्धियाँ हासिल कर सकते हैं। हमें इन दोनों पर गर्व है और हमें विश्वास है कि ये देश सेवा में उत्कृष्ट योगदान देंगे। दोनों छात्रों की इस उपलब्धि से श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और स्थानीय लोगों ने दोनों चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *