टीबी मरीजों को वितरित की गई पोषण टोकरी, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
टंडवा-
कुन्दन पासवान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में 9 सितंबर को प्रखंड स्तर पर निक्षय मित्रा दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस दौरान टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत पोषण टोकरी (पोषाहार) वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुदीप कुमार थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मरीजों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए। नियमित रूप से वजन, हीमोग्लोबिन और बलगम की जांच के साथ दवा का सेवन जरूरी है।
उन्होंने कहा कि समय पर जांच और दवा लेने से टीबी पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। डॉ. कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी से प्रचार-प्रसार को और प्रभावी बनाया जाएगा। सभी पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए टंडवा प्रखंड की 10 पंचायतों को चिन्हित कर वहां गहन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दो वर्षों में इन पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी उदय तिवारी (BPM), सुधांशु कुमार (STS), दीपेंद्र कुमार (BDM), रणधीर कुमार, अविषेक कुमार, आनंद कुमार, जानकी कुमार, सुरेंद्र कुमार, अख्तर हुसैन (STLS) सहित सीनी संस्था के ओमप्रकाश शर्मा, मुन्तज़िर, यक्ष्मा रोगी और उनके परिजन उपस्थित थे।

