रायडीह-
रवि अग्रहरि
रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोब्जा का राजस्व ग्राम रमजा बेन्दवाकोना आज भी विकास की दौड़ से कोसों दूर है। यहां न बिजली है, न सड़क, न स्वच्छ पानी और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं। हाल ही में गांव की 70 वर्षीय रुची देवी, जो वृद्ध और अपंग हैं, को उनके बेटे और बहू ने झोली में डालकर 2 किलोमीटर तक हीरादह मुख्य पथ तक ले जाना पड़ा, ताकि उन्हें विधवा पेंशन का पैसा मिल सके। यह घटना ग्रामीणों की कठिन जीवन परिस्थितियों का आइना है। ग्रामीण अब भी डाड़ी और चुवां का पानी पीने को मजबूर हैं, और बिजली के अभाव में रातें अंधेरे में कटती हैं। सड़क न होने के कारण बीमारों और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना भी सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला उपायुक्त, विधायक और सांसद सहित संबंधित अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

