काली पूजा में बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित
झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव
नाला प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा और दीपावली उत्सव को लेकर पिछले दो दिनों तक अपार उत्साह का माहौल बना हुआ था। बीती रात क्षेत्र के कुलडंगाल गांव में नौनिहालों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में आसपास के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत
म्यूजिकल चेयर, मोमबत्ती जलाना एवं हंडी फोड़ जैसे इवेंट में बालक बालिकाओं ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसके तहत म्यूजिकल चेयर में खोकन दास, निर्धारित समय में सर्वाधिक मोमबत्ती जलाने के लिए सरिता कुमारी एवं हांडी फोड़ में रिया पाल को बतौर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया है। उक्त कार्यक्रम के समापन पर सामुहिक खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया है। इस मौके पर ब्यूटी पाल, शुभदीप दास, सिद्धार्थ कर, प्याली भंडारी, शिल्पी दे, जीवन भंडारी, साथी पाल, श्रवण दास, शिवम पाल, नारायण दास, राधिका पाल,पूर्णिमा पाल, स्वीटी दे, रूमा कर समेत बालक-बालिका काफी संख्या में उपस्थित थे।

