गुड़ियों में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, चक चुटियारों की टीम ने पेटला को 6 रन से दी मात
बरही
नवयुवक क्लब गुड़ियों की ओर से शिवांगी धाम स्टेडियम में शॉर्ट सर्किल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन मुकाबला पेटला और चक चुटियारों की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक चुटियारों की टीम ने 8 ओवर में 101 रन बनाए। जवाब में पेटला की टीम 8 ओवर में मात्र 95 रन ही बना सकी। इस प्रकार चक चुटियारों की टीम ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव और अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कयूम अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि खेलकूद न सिर्फ शारीरिक विकास में सहायक होता है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूत करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पंचायत और जिला स्तर पर खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कयूम ने कहा कि खेल से युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को खेल आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग देना चाहिए, ताकि गांव-गांव की प्रतिभाएं सामने आ सकें। इस मौके पर उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि मंसूर अंसारी, पूर्व मुखिया दशरथ यादव, पंचायत समिति सदस्य रोहित यादव, समाजसेवी रघु मोदी, सहदेव शर्मा, भाजपा ओबीसी मंडल अध्यक्ष मुन्ना यादव, सुनील यादव, इंदर देव यादव, पूर्व सरपंच बैजनाथ यादव, सुशील यादव, अनूप मोदी, कुलदीप यादव, मुकेश पासवान, कार्तिक पासवान, मुख्तार मियां, इलियास मियां, विनोद यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

