ब्लू वेल्स स्कूल मण्डई में दीपोत्सव सह रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हजारीबाग
ब्लू वेल्स स्कूल मण्डई में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव एवं रंगोली के बीच रंगोली बनाओ, दीप सजाओ, कलश सजाओ, दीप निर्माण प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या सबिता लाल ने किया।विद्यालय परिवार ने इस विशेष दिन को रचनात्मकता और संस्कृति का संगम थीम के अंतर्गत मनाया।भैया बहनों को स्वदेशी दीपावली मनाने तथा पर्यावरण के अनुकूल सामग्री उपयोग करने का संदेश दिया गया। निर्णायक मंडली ने प्रतिभागियों का चयन सृजनात्मक, स्वच्छता और प्रस्तुति के आधार पर किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्राचार्या सबिता लाल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की सृजनशीलता और कलात्मकता को विकसित करते हैं। भैया – बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने दीपावली मनाए जाने की उपयोगिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका साहिस्ता परवीन,तंजिला परवीन, श्रूती कुमारी का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में शामिल बच्चे रानी कुमारी, शायमा, रणवीर, सुमित, अनन्या, अभय, रौनक, शुभम, अनुष्का, सोनम, अनमोल, अन्श,राणु कुमारी, रेहान, आयुश, अराध्या, प्रेरणा, राहुल, शिवम वगैरह ने भाग लेकर रंगोली सामग्री से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सबिता लाल ने सभी प्रतिभागियों को दीपावली, भाई-दूज, की शुभकामना, बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

