कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन, अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश
बोकारो-
पप्पू वर्मा
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम लोगों की समस्याओं की क्रमवार सुनवाई की। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए 45 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं।उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विवाद, अनुमंडल कार्यालय चास व बेरमो, अंचल कार्यालय चास व नावाडीह, बीएसएल, समाज कल्याण विभाग, वन प्रमंडल तथा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

