उपायुक्त ने किया पेटरवार-ओरदाना मनरेगा पार्क एवं आम बागवानी का निरीक्षण
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो : उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को पेटरवार प्रखंड के ओरदाना स्थित मनरेगा पार्क और आम बागवानी परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले आमों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाए। इसके लिए बड़े बायर्स के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने महिला स्व-सहायता समूह (एसएचजी) की दीदियों को केवल आम ही नहीं, बल्कि पपीता, कटहल और अमरूद जैसी फसलों की बागवानी करने की सलाह दी। उन्होंने अमृत सरोवर के माध्यम से सोलर लिफ्ट इरीगेशन सुनिश्चित करने और एप्रोच पथ को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा योजनाएं हरित विकास और ग्रामीण रोजगार सृजन का प्रभावी माध्यम बन रही हैं, जिससे जिले में आत्मनिर्भरता को बल मिल रहा है।

