WhatsApp Group Join Now
श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
साहिबगंज आनंद चौधरी
साहिबगंज:- महादेवगंज दुर्गा स्थान के पूजा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने महादेवगंज से मुक्तेवशर गंगा घाट तक करीबन 7 किलोमीटर लंबे रास्ते पर कलश यात्रा निकाली।वही कलश यात्रा में 1100 महिला और कन्या शामिल थीं। वहीं श्रद्धालु बाइक व घोड़े पर भी सवार था। वही मुक्तेश्वर गंगा घाट से जल लेकर कलश यात्रा वापस महदेवगंज पहुंची।
कलश स्थापना के साथ ही माता शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्र की शुरुआत होई वही कलश यात्रा के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे।

