उद्योग निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा कसमार के खैराचातर में उद्यम पंजीयन और जागरूकता कैंप आयोजित।
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
ग्रामीण उद्यमियों को मिली रजिस्ट्रेशन के फायदे और आसान व्यवसाय की जानकारी।
बोकारो: उद्योग निदेशालय, झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने और स्थानीय व्यवसाईयों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक विशेष उद्यम पंजीयन एवं जागरूकता कैंप का आयोजन कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत भवन में किया गया। इस दौरान 85 स्थानीय लघु कुटीर उद्योग व्यवसाईयों ने भाग लिया और मौके पर ही उनका उद्यम पंजीयन कराया गया।
शिविर में मुख्य रूप से जिला उद्योग प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे, जिन्होंने उद्यम रजिस्ट्रेशन के महत्व और प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। श्री प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण उद्यमियों के लिए उद्यम पंजीकरण के कई महत्वपूर्ण फायदे हैं। इनमें सबसे प्रमुख है बैंकों से बिना किसी गारंटी के आसान ऋण की सुविधा, ब्याज पर सब्सिडी, सरकारी निविदाओं (टेंडरों) में प्राथमिकता और कर (टैक्स) में छूट मिलना। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह पंजीकरण बिजली बिलों में रियायत दिलाने के साथ-साथ लाइसेंस एवं परमिट प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी सरल बनाता है, जो ग्रामीण उद्यमों के सुचारु विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने ग्रामीण व्यवसाईयों के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसाईयों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए सभी विभागों एवं संस्थाओं को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।”
पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत में विभिन्न व्यवसाय के लोग निवास करते हैं और महिला-पुरुष सभी का उद्यम रजिस्ट्रेशन किया जाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पंजीकरण उन्हें आगे व्यवसाय करने और सरकारी सहायता प्राप्त करने में काफी मदद करेगा।
यह जागरूकता कैंप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और उद्यमियों को औपचारिक औद्योगिक ढांचे से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
इस सफल आयोजन में जिला उद्योग केंद्र के किशोर रजक, विकाश प्रकाश, सुभाष चंद्र सिंह, मोहन प्रसाद महतो, राजेश महतो, प्रशिक्षक डोली देवी, मनोज कुमार, विवेक रंजन जायसवाल, तथा सहयोगिनी संस्था से पुष्पा देवी, रेखा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

