Ad image

पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पर्यावरण साइकिल जागरूकता रैली का शुभारंभ

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पर्यावरण साइकिल जागरूकता रैली का शुभारंभ

हजारीबाग

पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में आज 6 अक्टूबर को पर्यावरण साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं जिला वन अधिकारी (पूर्वी) उज्ज्वल कुमार, जिला वन अधिकारी (पश्चिमी) मौन प्रकाश एवं जिला वन अधिकारी (वन्य प्राणी) सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से कनहरी से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता साइकिल रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। साइकिल चलाने से न केवल प्रदूषण घटता है, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने आम जनों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण और साइकिल जैसे पर्यावरण अनुकूल साधनों के उपयोग का आग्रह किया।

- Advertisement -

रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, सामाजिक संगठन तथा वन विभाग के कर्मी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने स्वच्छ हवा, हरित धरा, साइकिल चलाओ, प्रदूषण भगाओ जैसे नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। रैली के पश्चात उपायुक्त एवं जिला वन अधिकारीयों ने वन विभाग द्वारा नव निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण कर विभिन्न प्रजातियों के पौधों, औषधीय वनस्पतियों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, पर्यावरण समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *