WhatsApp Group Join Now
पूर्व सांसद ने किया करगली बाजार मे सफाई घर का शुभारंभ
पप्पू वर्मा बोकारो
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार मे सफाई घर का शुभारंभ किया गया। सफाई घर के शुभारंभ में स्थानीय पुरोहित ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय,मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा और समाजसेवी योगेश तिवारी ने इस अवसर पर विधिवत फीता काटकर सफाई घर का शुभारंभ किया।इस बावत प्रोपराइटर दिनेश सिंह और नीरज सिंह ने कहा कि सफाई का सामान यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध है।
उन्होंने रहिवासियों को एक बार अपने उक्त प्रतिष्ठान में भी आने का आग्रह किया है।इस अवसर पर रण विजय सिंह,संत सिंह,बृज बिहारी पांडेय,अशोक सिंह,पिंटू सिंह,राकेश सिंह,अनिल गुप्ता, रोशन सिंह,शक्ति सिंह,सुभाष बरनवाल,राजेंद्र सिंह,धीरज सिंह आदि उपस्थित थे।

