पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने विकलांग चाय दुकानदार को दी बैट्री चालित ट्राई साइकिल
हजारीबाग
हजारीबाग लोकसभा के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी नीलिमा सिन्हा ने रविवार को मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने हजारीबाग सदर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम निवासी दिलीप सिंह, जो दोनों पैरों से चलने में असमर्थ हैं और डीवीसी चौक पर चाय की दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं, को बैट्री चालित ट्राई साइकिल प्रदान की।
करीब 50 हजार रुपये मूल्य की यह ट्राई साइकिल यशवंत सिन्हा के डेमो टांड़ स्थित आवास ऋषभ वाटिका परिसर में दिलीप सिंह को ससम्मान भेंट की गई। इस पहल से अब दिलीप सिंह को आने-जाने में सुविधा होगी और वे अपने रोज़मर्रा के कार्य अधिक सहजता से कर सकेंगे। इस अवसर पर यशवंत सिन्हा ने दिलीप सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा अभिशाप उसकी शारीरिक विकलांगता होती है, जिसका दंश दिलीप जी वर्षों से झेल रहे थे।
हमें खुशी है कि यह ट्राई साइकिल उनके जीवन में नई राह और उम्मीद लेकर आएगी और उन्हें कई परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। इस अवसर पर कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से हिमांशु कुमार, आशीष सिंह बरही विधानसभा प्रत्याशी, प्रफुल्ल कुमार, आशुतोष सिंह, प्रहलाद सिंह, संजीव कटरियार, अरविंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद राजा, अमर पांडे, रफीक अंसारी, पुष्पा तिर्की, रविंद्र राणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दी।

