बेलवरण पूजा के साथ किया गया मां दुर्गा का आह्वान, सोमवार को खुलेंगे पंडालों के पट
हुसैनाबाद:कृष्णा यादव
शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा का आह्वान बेल बरन पूजा के माध्यम से रविवार को किया गया। परंपरानुसार श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महावीर जी भवन के पुरोहित और यजमानों ने बेल वृक्ष का पूजन पूरे विधि विधान से करते हुए, मां दुर्गा का आह्वान किया।
29 सितंबर को महासप्तमी के दिन सुबह में यहां से देवी के स्वरूप को बाजे गाजे के साथ पूजा पंडाल महावीर जी भवन में लाया जाएगा। इसके साथ ही पूजा पंडाल के पट भी भक्तों के दर्शन के लिए खुल जाएंगे। नवरात्र के छठे दिन देर रात तक पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में कलाकार व पूजा समिती सदस्य जुटे रहे।
मौके पर पुरोहित गोपाल पाठक ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महावीर जी भवन में सुबह 09 बजे पूजा पंडाल का पट खोला जाएगा, तो वही दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मिंटू अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से सप्तमी से नवमी तक भारी संख्या में महावीर जी भवन में मां शक्ति स्वरूपा के दर्शन के लिए आते हैं, उन्हें कहा कि माता के दर्शन व पूजन करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए दुर्गा पूजा समिती महावीर जी भवन व श्री राम चरित्र मानस नवाह यज्ञ समिती के सदस्य सदैव तत्पर रहेगें, मौक़े पर दीनानाथ सोनी, संदीप सोनी, संतोष गुप्ता, मोहन सोनी, हर्ष गुप्ता, शंकर कांस्यकार अमृत कांस्यकर, आकाश सोनी, पंकज सोनी, राजू सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

