भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दिवाली पर भव्य कला प्रदर्शनी और सजावट प्रतियोगिता
छात्रों ने प्रस्तुत की सृजनात्मक प्रतिभा, 192 बच्चों ने लिया भाग
बरही
बरही स्थित भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को दिवाली पर्व के अवसर पर भव्य कला प्रदर्शनी और सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक त्रिवेणी साहु और पदेन सदस्य व साहु समाज के मुखिया सुरेश साव की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य रजनीश पाण्डेय ने करवाया। इस कार्यक्रम में कक्षा चौथी से दसवीं तक के छात्रों ने तोरण, थाल सज्जा, दीवार भित्तिचित्र और रंगोली के माध्यम से अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी ने न केवल विद्यालय प्रांगण की शोभा बढ़ाई, बल्कि दर्शकों का भी ध्यान आकर्षित किया। सोहराई चित्रों में ग्रामीण जीवन, पशु-पक्षी और प्रकृति की झलक दिखाई दी, जबकि मधुबनी चित्रों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की कला प्रतियोगिताएं छात्रों में रचनात्मकता, एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देती हैं और उनके कौशल का विकास करती हैं। सभी आचार्य और शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। त्रिवेणी साहु जी ने गीत के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की कलाकृतियां बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा आचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने तैयार की और उन्हीं के देखरेख में यह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में कुल 192 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुरेश साहु ने किया।

