शून्य पोस्ता की खेती को लेकर अहम बैठक संपन्न।
विकाश कुमार कान्हाचट्टी
कान्हाचट्टी प्रखंड सभागार में शून्य पोस्ता की खेती की लक्ष्य को लेकर सोमवार को अहम बैठक किया गया। बैठक में पोस्ता की खेती करने वाले पंचायत खासकर बैंगोकला और कोल्हेया के प्रतिनिधि को सख्त निर्देश दिया गया है कि इस बार किसी भी कीमत में पोस्ता की खेती नहीं होनी चाहिए। बताते चले कि कान्हाचट्टी प्रखंड के नीचे घाट के नाम से प्रचलित गांवों में पोस्ता की खेती बहुत समय पहले से होती आ रही है, जिसे शून्य करने के लिए विगत कुछ वर्षों से लगातार वन विभाग व राजपुर पुलिस युद्ध स्तर पर विनिष्टीकरण अभियान चलाकर अभीम माफियाओं की कमर तोड़ते आई पर पोस्ता की खेती कभी शून्य नहीं हो पाई। इस बार जिला प्रशासन और राजपुर पुलिस पोस्ता की खेती को ही शून्य करने की लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। बैठक में प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी ने कहा कि कान्हाचट्टी सबसे शांत प्रखंड के रूप में जाना जाता है परंतु एक पोस्ता की खेती ही है जो प्रखंड की इस छवि को धूमिल करने की कोशिश करती रही है। इस बार प्रखंड प्रशासन व राजपुर पुलिस से अपील है कि प्रखंड में इस जहर की खेती पर पूरी तरह रोक लगा दिया जाए। वही बैठक में उपस्थित कान्हाचट्टी अंचल अधिकारी मनोज गोप ने वनरक्षी व वनकर्मी को कहा कि पूरी जिम्मेदारी से अपने अपने सब बिट में पोस्ता की खेती को होने से रोके, यदि कोई इस बार पोस्ता की खेती करने की कोशिश भी करता है तो उस तुरंत कार्रवाई करे। वही बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश, मुखिया, पंचायत सचिव सचिव, उपस्थित

