पति पत्नी और वो के प्रसंग में पत्नी ने पति के सीने पर चाकू से किये कई वार, पत्नी गिरफ्तार
झारखंड न्यूज़ 24
जामताड़ा
मनीष बरणवाल
जामताड़ा के मिहिजाम स्थित कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन इलाके में रविवार रात करीब 7 बजे 35 वर्षीय एक युवक कि सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है। मृतक का कि पहचान महावीर यादव के रूप में हुई है। वह निजी ट्रक चालक था। पुलिस ने घटना के आरोप में मृतक कि पत्नी काजल साव को गिरफ्तार किया है। दोनों को एक 7 साल कि बेटी भी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक रविवार शाम ट्रक को बेसिक स्कूल के पास पार्क कर आज ही गांव से आये बड़े भाई अवधेश यादव के साथ कुर्मीपाड़ा स्थित भाड़े के मकान में पहुंचा। जहां बड़े भाई और पत्नी के साथ मिलकर महावीर ने शराब पी। भाई अवधेश कमरे में ही लेट गया, दोनों पति पत्नी बाहर आकर आपस में किसी बात को लेकर झगड़ पड़े। इतने में तैश में आकर पत्नी ने पति के सीने पर चाकू से वार कर दिया। घटना में महावीर कि मौत हो गई। सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से चाकू और लहूलुहान कपड़े बरामद किये गये है।
मृतक महावीर के पिता रामसुबोध यादव ने बताया कि 14 साल पहले थाने में जबरन शादी हुई, 4 साल पहले शराब के नशे में झाड़ू कि सिक से मेरी बाई आंख फोड़ दी। दोनों में अक्सर झगड़ा होता था दोनों साथ में शराब पीते थे।
काजल के पिता सूरज उर्फ़ पप्पू साव ने बताया कि दोनों को शराब पीने से मना करता था नहीं माना आज ये घटना हो गई।
थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि पुलिस मामले कि पूरी तहकीकात कर आगे कि कार्रवाई कर रही है।

