साप्ताहिक संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम के दुसरा सप्ताह विधायक प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय में सुना लोगों की समस्याएं
झामुमो कार्यकर्ता में रोष, प्रखंड कार्यालय अधिकारी एवं प्रखंड कर्मी धाक जमाऐ हुए कई सालों से ,
झारखंड न्यूज़ 24
याकुब अंसारी,
पालोजोरी प्रखंड कार्यालय के विधायक कक्ष में सभी विभागों अधिकारियों की मौजूदगी में निराकरण कार्यक्रम आयोजित कर रहे बैठक में विधायक की अनुपस्थिति में राहुल कुमार सिंह ने कार्यक्रम आयोजित किया और सप्ताहिक संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम आधारित दुसरे सप्ताह शनिवार को लोगों की समस्यायों को सुनकर उसकी समस्याओं का समाधान किया। सम्पूर्ण निराकरण कार्यक्रम में झामुमो कार्यकर्तागण उपस्थित थे। झामुमो कार्यकर्ताओ ने सम्पूर्ण निराकरण कार्यक्रम में उपायुक्त महोदय के नाम पर लिखित आवेदन दिया प्रखंड कार्यालय में अधिकारी एवं प्रखंड कर्मी कई सालों से धाक जमाएं हुए हैं।इस निराकरण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे। साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह प्रखंड विधायक कक्ष में उपस्थित रहकर लोगों की समस्यायों को सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे। विभागों के अधिकारी को निर्देशित किया लोगों की समस्यायों को लेकर एक है मंच पर समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित होगा। विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने सुना लोगों के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रखंड अंतर्गत पंचायत के पंचायत सचिव रोजगार सेवक एवं पंचायत के अन्य प्रतिनिधि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं पंचायत से पहुंचे सैकड़ों महिलाएं और पुरुष साथ ही जनता द्वारा रखे गए समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को अभिलंब निष्पादन कराने की बात कही।इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

