बोकारो उपायुक्त से मिले झारखंड आंदोलनकारी नेता इफ्तेखार महमूद
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
भूमि संबंधी शिकायतों का निपटारा में गोमिया अंचल के शिथिलता को समाप्त करने के लिए झारखंड आंदोलनकारी नेता इफ्तिखार महमूद ने उपायुक्त बोकारो से भेंट कर बात किया है। उन्होंने उपायुक्त को बतलाया कि गोमिया अंचल कार्यालय में जन शिकायतों को या तो लंबित रखा जाता है या निष्पादन करने में अप्रत्याशित विलंब किया जाता है। ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी जमाबंदी को ऑनलाइन के मामले में उठना पड़ता है। कहा कि बहुत से रैयतों का जमाबंदी ऑनलाइन किया ही नहीं गया है।
सब कुछ अनुकूल रहने के बाद भी ऑनलाइन जमाबंदी करवाना गोमिया अंचल कार्यालय मे रैयतों के लिए जमीन खरीदने के समान हो गया है। डाकासाडम निवासी दसई रविदास नामक ग्रामीण ने समय-समय पर कई बार आवेदन दिया, किंतु संबंधित अधिकारी के टाल मोटल के कारण श्री रविदास ने कार्यालय का चक्कर काटना ही बंद कर दिया।
महमूद ने उपायुक्त को बतलाया कि अमीन एवं हल्का कर्मचारी के द्वारा अतिक्रमण की पुष्टि कर देने के बाद भी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती है। मौजा तुलबुल के थाना नंबर 126 प्लॉट नंबर 1942 में खतीयानी आम रास्ता है। सरकारी अमीन के प्रतिवेदन के अनुसार 8 डिसमिल भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2023 से, रास्ता को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु , कई शिकायत की गई। जांच में अतिक्रमण की पुष्टि भी हो गई किंतु सार्वजनिक रास्ता को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है।
ठीक ऐसा ही ग्राम साडम के नैनाटांड़ में सार्वजनिक रास्ता का अतिक्रमण किया गया है। स्थानीय ग्रामीण श्री जीतू सिंह के द्वारा 2018 से ही अंचल कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा है। श्री जीतू सिंह ने बतलाया कि सरकारी अमीन ने दिनांक 6 अप्रैल 2018 को ही अंचल कार्यालय को रिपोर्ट दे दिया है, रिपोर्ट से अतिक्रमण की पुष्टि हो गई है किंतु आगे की कार्रवाई पिछले 7 सालों से लंबित है।
उपायुक्त को बतलाया कि समाज के प्रभावहीन और गरीब लोगों का खतियानी जमीन भी सुरक्षित नहीं है। दबंग और भूमाफियों द्वारा जमीन हड़प लिया जा रहा है। खेद है कि पीडित ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी गोमिया को कार्रवाई हेतु दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने महमूद को शिकायतों पर अभिलंब कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

