झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न
सरकारी नियमों से निजी स्कूलों को हो रही परेशानी पर जताई चिंता
विष्णुगढ़
अमूल्य चंद्र पांडेय
प्रखंड के बेड़ा हरियारा में स्थित अतिथि सत्कार होटल में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची द्वारा एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद आलम, प्रदेश कोषाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता, अनिल कुमार मिश्रा, नकुल मंडल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के महासचिव श्री राम रंजन कुमार सिंह एवं मंच संचालन नकुल मंडल द्वारा किया गया। इस प्रखंड में पहली बार एसोसिएशन की जिला इकाई हजारीबाग द्वारा विष्णुगढ़ में इस तरह की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोर कमेटी के सदस्य, पदाधिकारी सहित विष्णुगढ़ क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव राम रंजन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का रवैया निजी विद्यालयों के प्रति लगातार कठोर होता जा रहा है। हाल ही में सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को जमीन और अन्य शर्तों को लेकर जो नोटिस भेजा गया है, उससे राज्य के अधिकांश निजी विद्यालयों में असंतोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित छोटे निजी स्कूल सीमित संसाधनों में गरीब एवं वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। पढ़े-लिखे स्थानीय युवा इन स्कूलों को चला रहे हैं, लेकिन सरकार के नए नियम कानूनों के कारण ऐसे स्कूलों के संचालन में भारी कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित जमीन की मापदंडों को पूरा करना सभी निजी स्कूलों के लिए संभव नहीं है। इसके चलते कई स्कूल बंद होने की कगार पर हैं। जिससे सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन राज्य सरकार से इस मुद्दे पर शीघ्र बातचीत करेगा और ज़रूरत पड़ने पर आंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। मौके पर झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद आलम, प्रदेश कोषाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य विपिन कुमार, एडवोकेट अजीत कुमार सिंह, धनबाद से जिला सचिव इरफान अंसारी, जिला संयोजक सुधांशु शेखर ( सोनू सर ) देवघर से जिला सचिव राज कुमार दुबे, पवन कुमार आर्य, कोडरमा से जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, नीतेश कुमार, चतरा से आनंद कुमार सिंह, अरुण भगत दुमका से बिपिन कुमार सिंह, गोड्डा से नीलकंठ मणि, गिरिडीह से संतोष कुमार, लोहरदगा से अजीत कुमार सिंह के साथ हजारीबाग से नकुल मंडल, मुकेश कुमार, अमित कुमार, महेश शर्मा, विजय कुमार वर्णवाल उर्फ गुड्डू सर,अनिल कुमार मिश्रा सहित काफी संख्या में निजी विद्यालय के संचालक उपस्थित थे।

