दुर्गा पूजा को लेकर झामुमो नेता संजय पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
कोडरमा
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पाण्डेय ने कोडरमा के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आगामी दुर्गा पूजा 2025 के अवसर पर जिले में संभावित समस्याओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में विशेष रूप से झुमरीतिलैया में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने, प्रत्येक पूजा पंडाल में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती तथा महिला पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
संजय पाण्डेय ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान जिला मुख्यालय और शहरी क्षेत्रों में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि अफवाह या किसी भी प्रकार की भड़काऊ गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर प्रकाश यादव भी संजय पाण्डेय के साथ मौजूद रहे।

