पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भोगनाडीह से बोकारो पहुंची ‘जस्ट ट्रांजिशन यात्रा’
हरित ऊर्जा को लेकर किया जा रहा लोगों को जागरूक
पप्पू वर्मा बोकारो
झारखंड में सिदो, कान्हु की भूमि से शुरू हुई जस्ट ट्रांजिशन यात्रा शनिवार के बोकारो के बिरसा चौक पहुंची। इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात यात्री में शामिल सभी सादस्यो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया!भोगनाडीह से शुरू हुई यह यात्रा धनबाद होते हुए बोकारो, बेरमो, स्वांग बहादुरपुर तक पहुंची।
बोकारो बिरसा चौक में आयोजित कार्यक्रम का संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अधिक को मापने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जनमानस काफी प्रभावित है और इस संकट से मुक्ति हम सभी के सहयोग से ही संभव है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पर्यावरणविद गुलाब चंद्र ने कहा कि सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क के बैनर तले आयोजित इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हरित और समावेशी विकास को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर वक्ताओं गौतम सागर, मुन्ना झा , महावीर कुमार, विनय कुमार ने कहा कि हमारे आसपास के पर्यावरण के लिए लोगों को खुद की सचेत होना होगा और उसे बचाने के प्रयास करने होंगे।
यात्रा के सारथियों ने कहा कि ‘जल, जंगल, जमीन ही हमारा साझा भविष्य है। इनका संरक्षण भविष्य का संरक्षण है।
सारथी बोकारो में गौतम सागर ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता के बारे में बताते हुए कहा कि हाल ही में बेमौसम बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ। यह पर्यावरण के साथ हो रही छेड़छाड़ का ही नतीजा है, जिसे समय रहते समझने की जरूरत है। इस क्षेत्र में पिछले कई सालों से सुखाड़ की स्थिति है। उन्होंने कोयला से बचने और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर तथा आजीविका को लेकर बातें रखीं।
मौके पर विजय कुमार, अनिल कुमार हेंब्रम, अनुनय, नेपाल महतो, अशोक कुमार, पायल कुमारी, प्रतिक,सत्यम, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नुक्कड़ नाटक टीम का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

