WhatsApp Group Join Now
पेटरवार थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग घरों से लाखों रुपए की चोरी
बोकारो पप्पू वर्मा
पेटरवार थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग घरों में लाखों रु नगद सहित जेवरात की चोरी। बताया जाता है कि ओरदाना एवं सरैया टांड़ के दो घरों में चोरों ने सोना एवं चांदी के जेवरात, नगदी समेत लाखों रुपए की सामानों की चोरी कर ली।
सरैया टांड़ के राजेश कुमार महतो के घर से ताला तोड़कर लगभग 3 लाख के सोना एवं चांदी के जेवर, 15000 नगदी तथा आकाश कुमार महतो के घर से बक्सा तथा ओरदाना के लाल किशोर करमाली के जेवर, नगदी समेत लगभग एक लाख रुपए की सामान चोरी चोरों के द्वारा कर ली गई। उक्त सभी स्थानों पर लोग दूसरे घर में सोए हुए थे। जानकारी मिलने पर लोगों ने पेटरवार पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पेटरवार पुलिस मौके पर पहुंची एवं जांच में जुट गई।

