विधायक ने महतोडीह में पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
झारखंड न्यूज़ 24,
याकुब अंसारी,
पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुंजोड़ा पंचायत के महतोडीह गांव में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने पीसीसी पथ निर्माण को लेकर महतोडीह गांव से लेकर शिव मंदिर तक बनने वाले पीसीसी पथ की विधिवत रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी! 17 लाख पचास हजार की लागत से निर्मित की जा रही पथ की आधारशिला रखने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक उदय शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा इस सड़क को बनने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी सुविधा मिलेगी! साथ ही कहा महाशिवरात्रि के समय विशेष कर लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी अब चाहे महाशिवरात्रि हो या अन्य पर्व त्यौहार यह मुख्य सड़क बन जाने से कई गांव के लोगों को भी आने-जाने में काफी लाभदायक साबित होंगे! स्मोक पर उपस्थित थे नितेश यादव, अनादी सिंह, विशंबर सिंह, ललन सिंह, हांदु पाल, सितु सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित थे!

