Ad image

जनता की आवाज़ बने सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, “जनता दरबार” से कर रहे हैं तात्कालिक समाधान की पहल

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

जनता की आवाज़ बने सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस, “जनता दरबार” से कर रहे हैं तात्कालिक समाधान की पहल

रविवार को लगा धनंजय कुमार पुटूस का 28 वा जनता दरबार

रामगढ़
मो. शाहीद

रामगढ़ की जनता की आवाज़ और समस्याओं को सीधा सुनने के लिए भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने अपने कार्यालय में 28 वा जनता दरबार आयोजित किया। जनता दरबार में सुबह 11 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनता दरबार में जिन प्रमुख मुद्दों को जनता ने उठाया, उनमें नौकरी के नाम पर चल रही ठगी और दलाली‌ बिजली कटौती व अत्यधिक बिल नगर परिषद से जुड़ी समस्याएं थाना स्तर की समस्याएं राशन कार्ड से जुड़ी गंभीर दिक्कतें शामिल थीं।

- Advertisement -

धनंजय कुमार पुटूस ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए कहा “जनता की समस्या मेरा निजी मुद्दा है। किसी भी विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की लड़ाई जनता के बीच से ही लड़ूँगा और हर समस्या को हल कराना मेरी जिम्मेदारी है।”उन्होंने मौके पर ही कई शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को फोन कर त्वरित समाधान कराया। साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यक्ति को न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।‌उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प सिर्फ चुनाव जीतना नहीं बल्कि जनता के बीच रहकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ना है।आगे भी हर सप्ताह जनता दरबार आयोजित कर जनता से सीधा संवाद जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *