मुकेश अग्रवाल बने रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष, सामाजिक सेवा में सक्रिय योगदान को मिला सम्मान
पप्पू वर्मा, बोकारो
बोकारो: रोटरी क्लब चास की बैठक शनिवार को अध्यक्ष डिंपल कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश अग्रवाल को सत्र 2026–27 के लिए क्लब का अध्यक्ष चुना गया। इस संबंध में रोटरी जिला 3250 को भी औपचारिक सूचना भेज दी गई है।
श्री अग्रवाल सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। वे सत्र 2024–25 में क्लब के सचिव रहे हैं और वर्तमान में बोकारो चेंबर के सचिव पद पर कार्यरत हैं। उनकी समर्पित कार्यशैली और सेवा भावना को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
चयन के बाद उन्होंने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी के लिए क्लब के सभी सदस्यों का आभारी हूं। रोटरी की सेवा परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”
बैठक में संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद सहित पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी, सिद्धार्थ पारख, पूजा बैद, नरेंद्र सिंह, कमल तनेजा, विनय सिंह, कुमार अमरदीप, विनोद चोपड़ा और सचिव श्वेता रस्तोगी समेत कई सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
रोटरी क्लब चास आगामी सत्र में समाजसेवा की नई पहलों को शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसका नेतृत्व अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल करेंगे।

