अनुराग आनंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल विजेता तथा उप विजेता को दिया मुखिया बंटी आनंद सिंह ने पुरस्कार!
क्रिकेट टूर्नामेंट का रोचक मुकाबला शिमला इलेवन महतोडीह,
पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुंजोड़ा पंचायत स्तरीय चल रहे अनुराग आनंद मेमोरियल चार दिवसीय टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिमला इलेवन ओर महतोडीह इलेवन के बीच जोरदार प्रदर्शन के साथ खेला गया। जो बेहद रोमांचक चला।इस फाइनल क्रिकेट मेंच पर बाबा इलेक्ट्रॉनिक गाँधी चौक की ओर से खिलाड़ीयों को उत्साहित किया गया ओर विकेट लेने,चौका लगाने, छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों को अलग से सम्मानित राशि दिया गया। जानकारी के अनुसार सिमला इलेवन के टीम द्वारा 12 ओवर में कुल 119 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया! सिमला इलेवन के ओर से खिलाड़ियों द्वारा धमाकेदार खेल देखने के लिए मिला! वहीं महतोडीह के खिलाड़ियों द्वारा 119 रन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उतरा परंतु धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी अंत में हार का सामना करना पड़ा! कुंजोड़ा मुखिया बंटी आनंद सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ साथ नगद ₹5000 के राशि देकर सम्मानित की वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और ₹3000 के राशि देकर सम्मानित की! वहीं मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द सीरीज, हैट्रिक विकेट लेने वाले को, हैट्रिक चौका छक्का लगाने वाले को एवं बेस्ट कैच, बेस्ट कीपर, व बेस्ट फील्डिंग के खिलाड़ी को बड़े पुरस्कार जैसे बल्ला, दीवाल घड़ी मैडल इत्यादि देकर मुखिया बंटी आनंद सिंह ने कही खेल में हार जीत तो होते रहता है परंतु आज का महा मुकाबला बड़ा ही रोमांचक था पल भर में ऐसा लगा जैसे यह मुकाबला कोई बड़ा लेवल का मुकाबला है! साथ ही मुखिया बंटी आनंद सिंह ने कही इस चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया! खेल को इसी तरह खेलना चाहिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भाईचारे के साथ खेल को खेला इसके लिए सभी खिलाड़ियों को दिल से धन्यवाद देती हुँ! बता दे की यह चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया था जिसका समापन मंगलवार को हुआ इस क्रिकेट खेल मैदान में लगभग हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे थे साथ ही टूर्नामेंट के देखरेख पिंटू साहू ( मामु ) शिक्षक चंद्रकांत सिंह, अमन सिंह,मुरारी गोस्वामी, संटु सिंह, बबलू सिंह, मुकेश महतो,उत्तम तिवारी, दिगंबर महतो, सुबोध मंडल समेत अन्य ने भरपूर साथ देकर शांतिपूर्वक खेल को संपन्न कराया! साथ ही उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए गन्य मान्य व्यक्ति के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया मौके पर भारी संख्या में कमेटी के सदस्य के साथ-साथ बंटी आनंद सिंह के सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे!

