वनांचल महाविद्यालय टंडवा में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन
झारखण्ड न्यूज24
टंडवा/चतरा
कुन्दन पासवान
बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस के अवसर पर वनांचल महाविद्यालय टंडवा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवी विद्यार्थियों और महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार पाठक ने किया और अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजय नारायण दास ने की। प्रो. नवल किशोर प्रसाद का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
एनएसएस दिवस का आयोजन : 24 सितंबर को एनएसएस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वयंसेवियों की भागीदारी: रूपा,आरती,अनामिका, पियासो,निखत,सुधा,स्वाति, रिंकी,मानस,बेरोनिका, मनबोध सहित कई स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
पूर्व स्वयंसेवकों की उपस्थिति: मनोज कुमार यादव और मयंक पांडेय जैसे पूर्व स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। शासी निकाय और प्राध्यापकों में शासी निकाय के सचिव अक्षयवट पाण्डेय, प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजय नारायण दास और कई अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।

