गोमिया प्रखंड के नक्सली पीड़ित परिवार मुआवजा और नियोजन के लिए दर-दर भटक रहा है
गोमिया
गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत चुट़े पंचायत के दनरा गांव की नक्सली पीड़ित सरस्वती देवी पिछले 2 वर्षों से सरकारी मुआवजा और नियोजन को लेकर भटक रही है। उनके पति स्वर्गीय सुखराम मांझी को 26 दिसंबर 2023 को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद नक्सली पीड़ित परिवार सरस्वती देवी को प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उसे शीघ्र ही मुआवजा की राशि और नियोजन दिया जाएगा।
लेकिन लगभग दो साल बीतने को है, आज तक सरकार की ओर से उसे कुछ भी नहीं मिला। इस दरमियान सरस्वती देवी और उसका 17 वर्षीय पुत्र सतीश सोरेन जिला प्रशासन से गुहार लगाते- लगाते थक चुकी है। प्रशासन के रवैए से आजिज होकर सरस्वती देवी और उसका पुत्र सतीश सोरेन राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से सोमवार को मिली और उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया। तत्पश्चात पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने नक्सली पीड़ित परिवार को यह आश्वासन दिया कि उनके मामले को वह अपने स्तर से देखेंगे और जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा और नियोजन दिलाने का प्रयास करेंगे।

