आंगो में सोशल ऑडिट कार्यक्रम में अधिकारी रहे अनुपस्थित, ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी
बड़कागांव रितेश ठाकुर
प्रखंड के आंगो पंचायत सचिवालय में बुधवार को केंद्र सरकार प्रायोजित पेंशन योजनाओं के तहत सोशल ऑडिट कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया था। मामले को लेकर मुखिया नीलम मिंज ने बताया कि सोशल ऑडिट करने वाले अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने निराशा व्यक्त की है।
8 अक्टूबर को अंगों पंचायत में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना और केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण होना था। निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे दूर दराज पहाड़ों में बसा गांव सिमराजरा, फटरिया पानी, उरेज, पचंडा, देवगढ़, गुडकुआ, आंगो, बरतुआ के वृद्ध, असहाय, दिव्यांग लोगों व पेंशन धारकों को निराशा का सामना करना पड़ा
जिसमें 70 -80 वर्ष के बुजुर्ग पहूंचे हुए थे। लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थित से लोगों को निराश होना पड़ा है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि किसी कारण से अगर सोशल ऑडिट नहीं हो पाया तो दूसरे दिन तिथि निर्धारित कर कराया जाएगा।
उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से उप मुखिया लालो महतो ,आंगो पंचायत सचिव मुकेश कुमार दास, रोजगार सेवक शंभू रविदास, पंचायत सहायक वीरेंद्र कुमार महतो, नागेश्वर गंझू, वार्ड सदस्य विमल टुडू, प्रदीप कुमार महतो सहित सैकड़ों पेंशनधारी उपस्थित थे।

