23 सितम्बर को हजारीबाग सांसद और बरही विधायक बरही के व्यवसायियों से करेंगे जीएसटी 2.0 को लेकर चर्चा
संवाददाता : बरही
जीएसटी 2.0 के नए प्रावधानों के तहत हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज कुमार यादव मंगलवार को बरही के व्यवसायियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता व्यवसायियों को कमल के फूल की पंखुड़ियाँ भी सौंपेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत बरही चौक से पैदल मार्च के साथ होगी और इसमें वे धनबाद रोड स्थित प्रत्येक व्यवसायी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल व्यवसायियों को नए जीएसटी के तहत होने वाले बदलावों के बारे में जागरूक करने के लिए की जा रही है। रमेश ठाकुर ने आगे बताया कि मंगलवार को दो बजे नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भी शुभारंभ किया जाएगा। इसका उद्घाटन बच्चियों के फ्रेंडली मैच के साथ किया जाएगा, जिसमें स्थानीय युवा और खिलाड़ी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम व्यवसायियों और युवाओं दोनों के लिए जागरूकता और सहभागिता का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।

