रांची में आर्कीड ब्लड सेंटर का शुभारंभ, रक्तवीरों और संस्थाओं को किया गया सम्मानित
पप्पू वर्मा, बोकारो
बोकारो : रांची में आर्कीड ब्लड सेंटर का शुभारंभ झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शोनीत फाउंडेशन एवं आर्कीड हॉस्पिटल की ओर से राज्यस्तरीय रक्तवीरों और रक्तदान संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बोकारो की अग्रणी रक्तदान संस्थाओं—बोकारो रक्तवीर परिवार, बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, ह्यूमिनिटी सेवियर्स, एहसास फाउंडेशन और परिवार फाउंडेशन को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे रक्तदान आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं में उत्साह और गर्व की भावना देखी गई।
इस अवसर पर बोकारो से संजय शर्मा, सब्बीर अहमद, मनोज कुमार, अमन, साहिल, साजिद और प्रवीण कुमार ने अपनी-अपनी संस्थाओं की ओर से सम्मान प्राप्त किया।
वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रक्तवीरों की सराहना करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और इस कार्य में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना समय की जरूरत है।”

