डीएवी में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन
जामताड़ा समीम अंसारी
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के तहत दीपावली विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एलकेजी से द्वितीय कक्षा के लिए सामूहिक रूप से आयोजित दीया सुसज्जन प्रतियोगिता में भूमि पंडित और श्रेयांश सार्थक प्रथम, हिमांशु कुमार और आलेख्य अमेय द्वितीय एवं समर कुमार और साहिल अंसारी तृतीय स्थान पर रहे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एलकेजी यूकेजी में उत्कर्ष राज प्रथम, तिशा सान्वि टुडू और प्रीति स्मिता दास द्वितीय, आनंदिता और सान्वि यादव तृतीय स्थान पर रहे। पहली एवं दूसरी कक्षा में कुशल आनंद और अद्विका रामानी प्रथम, तन्वी दास, सान्वि यादव और भव्या मिश्रा द्वितीय एवं दिव्यम राज और प्रभा सोरेन तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा पहली और दूसरी में रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा पहली अ प्रथम, दूसरी ब द्वितीय एवं दूसरी अ तृतीय स्थान पर रहे। पहली ब को सांत्वना पुरस्कार मिला। एलकेजी यूकेजी में एलकेजी प्रथम और यूकेजी द्वितीय स्थान पर रहे।
कक्षा पहली और दूसरी के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी माजी प्रथम, हर्ष मुर्मू और शुभम कुमार मुर्मू द्वितीय एवं शिवांश तृतीय स्थान पर रहे।
सभी प्रतिभागियों को प्रभारी शिक्षक श्री एस के दास ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रभारी प्रदीप्तो दास एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

