सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र का पंसस सुनिता देवी ने फिता काटकर उद्घाटन की
बड़कागांव रितेश ठाकुर
बड़कागांव : आंगनबाड़ी केंद्र पुंदौल केंद्र संख्या 403 में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन पंसस सुनीता देवी ने फिता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। वहीं केंद्र में छः माह के उपस्थित बच्चों को मीठा भोजन खिलाया गया।2025-26 में सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण योजना के तहत बेहतर बुनियादी ढांचा जैसे एलईडी स्क्रीन , पानी फिल्टर प्रणाली के लिए सामग्री , सीखने में मदद के लिए पेंटिंग और पोषण वाटिका शामिल है। पोषण वाटिका में कुपोषण से लड़ने में मदद करने वाले विविध पौधों और जड़ी बूटियां तक पहुंच प्रदान होती है। सक्षम आंगनवाड़ी बेहतर पोषण और प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के लिए मजबूत उन्नत आंगनबाड़ी है। सातवें राष्ट्रीय पोषण माह में एनीमिया में कमी, विकास की निगरानी पूरा कर और ” पोषण भी पढ़ाई भी ” अभियान के तहत पोषण के साथ-साथ शिक्षा के एकीकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस अभियान ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा दिया है। आंगनबाड़ी केंद्र पर वृक्षारोपण अभियान को प्रोत्साहित किया है। पंसस सुनीता देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को एक-एक पेड़ लगाना है।मौके पर मुख्य रूप से वार्ड सदस्य मीना कुमारी , सेविका सरोज देवी , सहायिका गुंजा कुमारी , सहिया आरती कुमारी एवं रेखा देवी , सुशीला कुमारी , किरण कुमारी , आरती कुमारी , मीना कुमारी , शम्मा प्रवीन, आईशा खातून, हिना खातून सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

